समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 10अप्रैल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तमिलनाडु के सलेम रेलवे जंक्शन पहुंचने पर वहां के लोगों द्वारा वंदे भारत का शानदार स्वागत किये जाने पर हर्ष व्यक्त किया है।
वंदे भारत की अगवानी करते हुये लोगों ने पूरे हर्षोल्लास के साथ सलेम रेलवे जंक्शन पर रेलगाड़ी पर फूलों की वर्षा की।
तमिलनाडु में पत्र सूचना कार्यालय के ट्वीट के जवाब में प्रधानमंत्री ने ट्वीट कियाः
“सलेम में शानदार स्वागत!
जब वंदे भारत विभिन्न स्थानों पर पहुंचती है, तो लोगों में ऐसा ही उत्साह दिखाई देता है, जो भारतवासियों की गौरव-भावना का परिचायक है।”
A spectacular welcome in Salem!
Such enthusiasm is common in different places the Vande Bharat Express reaches, showing the deep pride among the people of India. https://t.co/hHgj3no8vG
— Narendra Modi (@narendramodi) April 10, 2023
मोदी ने श्रीमती वनाथी श्रीनिवासन के वंदे भारत एक्सप्रेस में सफर के दौरान होने वाले सुखद अनुभव पर ट्वीट का भी जवाब दिया और कहाः
“अद्भुत!”
Travelled in the Vande Bharat express today along with BJP MLA Dr CK Saraswati Avl. from Chennai to Kovai. PM @narendramodi inaugurated it today. Enjoyed the hospitality and the smooth travelling experience. pic.twitter.com/d22QCXMyMA
— Vanathi Srinivasan (@VanathiBJP) April 8, 2023
Comments are closed.