प्रधानमंत्री ने विश्व बैंक के लॉजिस्टिक प्रदर्शन सूचकांक में भारत की 16 स्थानों की शानदार प्रगति पर प्रसन्नता व्यक्त की
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 23अप्रैल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व बैंक के लॉजिस्टिक प्रदर्शन सूचकांक में भारत की 16 स्थानों की शानदार प्रगति पर प्रसन्नता व्यक्त की है।
केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के ट्वीट का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया;
“हमारे सुधारों द्वारा संचालित और लॉजिस्टिक अवसंरचना में सुधार पर ध्यान केंद्रित करने से जुड़ा एक उत्साहजनक रुझान। इससे लागत कम होगी और हमारे कारोबार अधिक प्रतिस्पर्धी बनेंगे।
An encouraging trend, powered by our reforms and focus on improving logistics infrastructure. These gains will reduce costs and make our businesses more competitive. https://t.co/x18UXFZ62T
— Narendra Modi (@narendramodi) April 22, 2023
Comments are closed.