प्रधानमंत्री ने भारत के सबसे लंबे समुद्री पुल मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक (एमटीएचएल) पर की प्रसन्नता व्यक्त
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 27मई।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत के सबसे लंबे समुद्री पुल मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक (एमटीएचएल) पर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि यह अगली पीढ़ी की अवसंरचना है, जो लोगों के लिए ‘जीवन यापन में आसानी’ को बढ़ावा देगी।
एमटीएचएल की विशेषता के बारे में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के ट्वीट के जवाब में प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया;
“अगली पीढ़ी की अवसंरचना, जो लोगों के लिए ‘जीवन यापन में आसानी’ को बढ़ावा देगी।”
Next generation infrastructure which will boost ‘Ease of Living’ for people. https://t.co/Sx3YOnryI3
— Narendra Modi (@narendramodi) May 25, 2023
Comments are closed.