प्रधानमंत्री ने राज्यसभा में नगालैंड से पहली महिला सदस्य एस फांगनोन कोन्याक द्वारा सदन की अध्यक्षता करने पर प्रसन्नता की व्यक्त
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 26 जुलाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में नगालैंड से पहली महिला सदस्य एस फांगनोन कोन्याक द्वारा पिछले सप्ताह राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ द्वारा उपाध्यक्षों के पैनल में नामांकित किए जाने के बाद सदन की अध्यक्षता करने पर प्रसन्नता व्यक्त की है।
राज्यसभा सांसद एस फांगनोन कोन्याक के ट्वीट का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया;
“बेहद गर्व का क्षण।”
Immensely privileged, humbled and overwhelmed to preside over the Rajya Sabha today. Happy that it was a productive one with The Constitution (Scheduled Tribes) Order (Fifth Amendment) Bill, 2022, having been passed by the House. Under the visionary leadership of Hon'ble PM Shri… pic.twitter.com/DnAdyWybWF
— S. Phangnon Konyak (@SPhangnon) July 25, 2023
Comments are closed.