प्रधानमंत्री ने अरुणाचल प्रदेश के ग्यांगखार में शार नायमा त्शो सुम नामयिग ल्हाखांग (गोम्पा) के उद्घाटन पर हर्ष व्यक्त किया
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 17अप्रैल।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू द्वारा ग्यांगखार में शार नायमा त्शो सुम नामयिग ल्हाखांग (गोम्पा) का उद्घाटन किये जाने पर हर्ष व्यक्त किया है।
अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू के एक ट्वीट को साझा करते हुये प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया हैः
“कामना करता हूं कि भारत के कोने-कोने से लोग इस पवित्र-स्थल पर आयें और बौद्ध धर्म के प्रति राष्ट्र की गहरी आस्था को और मजबूत बनायें।”
May this sacred place draw people from all parts of India and deepen our nation’s deep rooted connect with Buddhism. https://t.co/ColS3DW6vg
— Narendra Modi (@narendramodi) April 17, 2023
Comments are closed.