प्रधानमंत्री ने एशियाई खेलों में रोइंग पुरुष क्वाड्रपल स्कल्स में कांस्य पदक जीतने पर प्रसन्नता की व्यक्त
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 26 सितंबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एशियाई खेल 2022 में कांस्य पदक जीतने के लिए सतनाम सिंह, परमिंदर सिंह, सुखमीत और जकार खान की रोइंग पुरुष क्वाड्रपल स्कल्स टीम को बधाई दी है। एशियाई खेलों के इस संस्करण में रोइंग में भारत ने यह 5वां पदक हासिल किया है।
टीम इंडिया की शक्ति और दृढ़ संकल्प की सराहना करते हुए, प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सफलता ने देश को गौरवान्वित किया है।
5️⃣th Medal for 🇮🇳 in Rowing
In the Men's Quadruple Sculls event, the Indian boat, represented by the stellar team of Satnam Singh, Parminder Singh, Sukhmeet, and Jakar Khan, clinched the 🥉 with a superb timing of 6:08:61⏰
Let's cheer for these incredible athletes as they… pic.twitter.com/BBLdiopVyv
— SAI Media (@Media_SAI) September 25, 2023
प्रधानमंत्री ने एशियाई खेलों में 10 मीटर एयर राइफल में कांस्य पदक जीतने पर ऐश्वर्य प्रताप तोमर की, की सराहना
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एशियाई खेल 2022 में 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर ऐश्वर्य प्रताप तोमर को शुभकामनाएं दी है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐश्वर्य प्रताप तोमर ने इस उल्लेखनीय उपलब्धि को हासिल करने के लिए मजबूत इच्छाशक्ति और एकनिष्ठ भावना का प्रदर्शन किया।
प्रधानमंत्री ने प्रतियोगिता में चौथा स्थान हासिल करने के लिए रुद्राक्ष पाटिल के शानदार प्रदर्शन का भी उल्लेख किया।
Impeccable performance by Aishwary Pratap Tomar! 🥉🇮🇳
In the intense battle, 10m Air Rifle finals at #AsianGames2022, Aishwary showcased remarkable skill and determination, securing a well-deserved bronze🌟🎯
Also, a special shoutout to @RudrankkshP, who played exceptionally… pic.twitter.com/KqdEUAAi9G
— SAI Media (@Media_SAI) September 25, 2023
प्रधानमंत्री ने एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीतने पर 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल पुरुष टीम की, की सराहना
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एशियाई खेल 2022 में कांस्य पदक जीतने पर अनीश भानवाला, विजयवीर सिद्धू और आदर्श सिंह की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल पुरुष टीम को बधाई दी है।
प्रधानमंत्री ने उनकी लगातार जीत की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
Bronze with Incredible precision🎯
Our 25m Rapid Fire Pistol Men's Team, comprising @anish__bhanwala, @VijayveerSidhu, and Adarsh Singh, has clinched the bronze 🥉medal. Let's celebrate this outstanding achievement! 🌟🎯
Kudos, guys🫡💪🏻 #Cheer4India#Hallabol#JeetegaBharat… pic.twitter.com/zXdGev6JKY
— SAI Media (@Media_SAI) September 25, 2023
Comments are closed.