प्रधानमंत्री ने भारत की जी-20 अध्यक्षता पर अपने विचार और मानवता पर केंद्रित वैश्वीकरण के प्रति इसका दृष्टिकोण किया व्यक्त
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 7सिंतबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत की जी-20 की अध्यक्षता के बारे में अपने विचार व्यक्त किए हैं। प्रधानमंत्री ने मानवता पर केंद्रित वैश्वीकरण के प्रति जी-20 के दृष्टिकोण और मानव प्रगति को आगे बढ़ाने में सामूहिक भावना सुनिश्चित करने के बारे में एक आलेख में अपने विचार व्यक्त किए।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट पर कहा;
“दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन शुरु होने जा रहा है, भारत की जी-20 की अध्यक्षता के बारे में एक आलेख में लिखा कि हमने मानवता पर केंद्रित वैश्वीकरण और मानव प्रगति को आगे बढ़ाने में सामूहिक भावना सुनिश्चित करने के लिए कैसे कार्य किया है।”
As the G20 Summit gets underway in Delhi, penned an Op-Ed on India’s G20 Presidency and how we have worked to further human-centric globalisation and ensure a collective spirit in furthering human progress. https://t.co/rNnNTBBPCP
— Narendra Modi (@narendramodi) September 7, 2023
Comments are closed.