समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 28अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज, 28 अक्टूबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करीब 51,000 हजार से अधिक युवाओं को अपॉइंटमेंट लेटर बांटे. रोजगार मेला शनिवार दोपहर एक बजे देशभर के 37 स्थानों पर आयोजित किया गया, इस दौरान पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नव-नियुक्त यूथ को संबोधित भी किया. उन्होनें कहा रोजगार मेला ने पूरे सिस्टम को पारदर्शी बनाया है, इससे युवाओं को भर्ती प्रक्रिया पर भरोसा बना हुआ है. पीएम मोदी ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया का समय रोजगार मेला के तहत कम हो गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि रोजगार मेला ने युवाओं की भर्ती चिंता को दूर किया है और अब जल्द से जल्द इनकी नियुक्ति हो जाती है. उन्होंने कहा कि कई सेक्टर का विकास तेजी से हो रहा है, जिससे युवाओं के लिए नौकरी के अवसर पैदा हो रहे हैं.
किन-किन विभागों में भर्ती होगी?
यह भर्ती केंद्र सरकार के विभागों के साथ-साथ राज्य सरकारों और केंद्रशासित प्रदेशों में हो रही है. देशभर से चुने गए नए कर्मचारी रेल मंत्रालय, डाक विभाग, गृह मंत्रालय, राजस्व विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग और स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय समेत विभिन्न मंत्रालयों व विभागों में काम करेंगे.
E-learning पाठ्यक्रम कराएंगे उपलब्ध
जानकारी के अनुसार, नवनियुक्त नियुक्तियों को आईजीओटी कर्मयोगी पोर्टल पर एक ऑनलाइन मॉड्यूल कर्मयोगी प्रारंभ के माध्यम से खुद को प्रशिक्षित करने का अवसर भी मिलेगा. जहां कहीं भी किसी भी डिवाइस को सीखने के प्रारूप के लिए 750 से अधिक ई-लर्निंग पाठ्यक्रम उपलब्ध कराए गए हैं.
पिछले महीने 51 हजार युवाओं को मिला था अपॉइंटमेंट लेटर
इससे पहले 26 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी ने विभिन्न सरकारी विभागों और संगठनों में नवनियुक्त 51,000 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे थे. नियुक्ति पत्र वितरित करने के लिए देशभर में 46 जगहों पर रोजगार मेले का आयोजन किया गया था.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi distributes more than 51,000 appointment letters to newly inducted recruits. pic.twitter.com/11dauzD47p
— ANI (@ANI) October 28, 2023
Comments are closed.