प्रधानमंत्री ने कार्तिक पूर्णिमा और देव दीपावली के अवसर पर देशवासियों को दी शुभकामनाएं, शेयर की काशी में देव दिवाली समारोह की झलकियां

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 8नवंबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कार्तिक पूर्णिमा और देव दीपावली के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।

अपने एक ट्वीट में, प्रधानमंत्री ने कहा;
“भारत की प्राचीन संस्कृति, अध्यात्म और परंपरा के प्रतीक पर्व कार्तिक पूर्णिमा एवं देव दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं। पवित्र स्नान और दीपदान से जुड़ा यह अवसर हर किसी के जीवन में नई ऊर्जा का संचार करे।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को काशी में देव दिवाली के उत्सव की खूबसूरत झलकियां साझा कीं।

उन्होंने ट्वीट किया, “देव दिवाली खास है और काशी में देव दिवाली और भी यादगार है। एक नजर शाश्वत शहर काशी की इन शानदार तस्वीरों पर…”

Comments are closed.