समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 02जून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तेलंगाना के लोगों को राज्य के स्थापना दिवस पर बधाई दी है।
एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा;
“तेलंगाना के स्थापना दिवस पर, इस अद्भुत राज्य के लोगों को मेरी बधाई। राज्य के लोगों के कौशल और इसकी समृद्ध संस्कृति की बहुत सराहना की जाती है। तेलंगाना की खुशहाली और समृद्धि के लिए प्रार्थना करता हूं।”
On the Formation Day of Telangana, my greetings to the people of this wonderful state. The skills of its people and the richness of its culture are greatly admired. I pray for the well-being and prosperity of Telangana.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 2, 2023
Comments are closed.