समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 21जनवरी।प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने मणिपुर वासियों को उनके राज्य स्थापना-दिवस पर बधाई दी है।
एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा हैः
“मणिपुर वासियों को राज्य स्थापना-दिवस पर बधाई। विगत कई वर्षों के दौरान राज्य अनेक क्षेत्रों में प्रगति कर रहा है। मैं प्रार्थना करता हूं कि राज्य के लोगों की आकांक्षायें पूर्ण हों और मणिपुर, भारत के विकास-पथ को मजबूत बनाता रहे।”
https://twitter.com/narendramodi?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1616628466157514752%7Ctwgr%5Eeaa343cef6fb2e8fe7c89d0de2dd14af3f818d06%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fpib.gov.in%2FPressReleasePage.aspx%3FPRID%3D1892640
Comments are closed.