भारत में महंगे पेट्रोल को लेकर बोले पीएम इमरान खान, अन्य देशों की अपेक्षा पाकिस्तान में है कम है पेट्रोल के दाम
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 6नवंबर। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाकिस्तान के लोगों को दुनिया में महंगाई को लेकर कई चीज़ों के बारे बताया और भारत में पेट्रोल की कीमतों को लेकर गलत जानकारी साझा की। इमरान खान ने पेट्रोल डीजल के बारे में भी बात करते हुए दावा किया कि पेट्रोल पाकिस्तान में अन्य देशों की तुलना में काफी सस्ता है।
" پاکستان میں پیٹرول کی قیمت دیگر تیل درآمدی ممالک کی نسبت سب سے کم ہے،"
وزیر اعظم عمران خان
اٹک میں زچہ بچہ ہسپتال کے سنگ بنیاد کی تقریب سے خطاب۔ pic.twitter.com/iV6jo7PMTr— Prime Minister's Office, Pakistan (@PakPMO) November 5, 2021
इमरान खान ने एक रैली में कहा कि ‘भारत में पेट्रोल की कीमतों को लेकर शोर (विरोध) हो रहा है. भारत में पेट्रोल की कीमत 250 रुपए प्रति लीटर हो गई है. बांग्लादेश में पेट्रोल 200 रुपए पहुंच गया है. जबकि पाकिस्तान में पेट्रोल 146 रुपए प्रति लीटर है, जो कि सबसे कम है।
इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान में पेट्रोल इसलिए सस्ता है क्योंकि सरकार के टैक्स और कई तरह के शुल्कों को हटा लिया है. इमरान खान ने कहा कि महंगाई कोरोना महामारी की वजह से हुई। लॉकडाउन हो गया। पहले चीज़ें सस्ती हुईं और अब अचानक फिर से महँगी हो गई हैं. पाकिस्तान में दूसरे देशों की तुलना में महंगाई कम है।
इमरान खान ने भारत में पेट्रोल 250 रुपए प्रति लीटर बताया, जबकि भारत में पेट्रोल की कीमतें इससे कहीं अधिक कम हैं। भारत में पेट्रोल 100 से 120 रुपए तक हैं। कुछ दिन पहले केंद्र सरकार ने दामों में कुछ कटौती भी की है. इमरान खान के इस बयान को लेकर निशाना साधा जा रहा है।
Comments are closed.