समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 22जून। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान रेप के लिए पहनावे को जिम्मेदार बता कर बुरी तरह फंस चुके है। इस मामलों को लेकर वे जमकर आलोंचनाओं का शिकार हो रहे है। दरअसल, उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि अगर एक महिला बहुत कम कपड़े पहनती है, तो इसका पुरुषों पर प्रभाव पड़ेगा, जब तक कि वे रोबोट न हों। यह सामान्य ज्ञान है।’
इमरान खान की टिप्पणी से सोशल मीडिया पर आक्रोश फैल गया है। विपक्षी नेताओं और पत्रकारों ने उनकी आलोचना की।
बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब इमरान ने ऐसी विवादित टिप्पणी की है। उन्होंने पहले भी लाइव टीवी शो पर कहा था कि पर्दा की यह पूरी अवधारणा प्रलोभन से बचने के लिए है। हर किसी के पास इससे बचने की इच्छाशक्ति नहीं है।
कुछ महीनों पहले उन्होंने लोगों से टेलीफोन पर बातचीत के दौरान एक सवाल के जवाब में कहा, ‘हतिहास हमें बताता है कि समाज में जब अश्लीलता बढ़ती है तो सेक्स अपराध बढ़ते हैं और पारिवारिक ढांचा टूटता है।’ यौन हिंसा पर इमरान की यह राय सामने आने पर पाकिस्तानी पत्रकार रीमा उमर ने इमरान पर निशाना साधते हुए कहा, ‘रेप को अश्लीलता के साथ जोड़ने वाला इमरान खान का बयान उनकी अज्ञानता दर्शाता है। यह बयान खतरनाक और निंदनीय है।’
Comments are closed.