प्रधानमंत्री ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत 75 प्रतिशत कवरेज के लक्ष्‍य को पार करने के लिए अरुणाचल प्रदेश की सराहना की

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 2अप्रैल।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अरुणाचल प्रदेश में जल जीवन मिशन के तहत 75 प्रतिशत कवरेज के लक्ष्‍य को पार करने और 1.73 लाख ग्रामीण परिवारों को पीने का पानी उपलब्ध कराने की उपलब्धि को हासिल करने के लिए मुख्यमंत्री और उनकी टीम को बधाई दी है।

अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू के ट्वीट के जवाब में प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा;
“अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में दुर्गम क्षेत्रों को ध्यान में रखते हुए अमृत महोत्सव के समय में 75 प्रतिशत कवरेज सराहनीय है। इस कार्य को पूर्ण करने वाली टीम को बधाई और शेष भाग को पूरा करने के लिए शुभकामनाएं।”

Comments are closed.