प्रधानमंत्री ने बिहार को राष्ट्रीय गैस ग्रिड से जोड़ने वाली बरौनी-गुवाहाटी पाइपलाइन के बिहार के खंड का कार्य पूरा होने की सराहना की
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 22अप्रैल।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा परियोजना के तहत बिहार को राष्ट्रीय गैस ग्रिड से जोड़ने वाली बरौनी-गुवाहाटी पाइपलाइन के बिहार के हिस्से का कार्य पूरा होने की सराहना की है।
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के एक ट्वीट को साझा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा;
“इससे बिहार की प्रगति में तेजी आएगी।”
Under the #PradhanmantriUrjaGanga project, #MoPNG is committed to transform the #energy landscape of 🇮🇳. With the completion of the #Bihar portion of the Barauni Guwahati pipeline (BGPL), 6 districts in Bihar will be connected to the National Gas Grid. pic.twitter.com/97vuTfPbz3
— Ministry of Petroleum and Natural Gas (@PetroleumMin) April 20, 2023
Comments are closed.