समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 19अप्रैल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हिंदी और अंग्रेजी के अलावा 13 क्षेत्रीय भाषाओं में सरकारी नौकरियों के लिए कर्मचारी चयन आयोग मल्टी टास्किंग स्टाफ (एसएससी एमटीएस) परीक्षा और सीएचएसएलई परीक्षा आयोजित करने की पहल की सराहना की है। यह भाषा संबंधी अवरोध के नुकसान के बिना प्रत्येक युवा के लिए एक समान अवसर प्रदान करता है।
प्रधानमंत्री मोदी ने एक ट्वीट में कहा:
“क्षेत्रीय भाषाओं की ओर हमारा जोर और हमारे युवाओं को उनके सपनों को पूरा करने के लिए एक व्यापक कैनवास देना पूरे जोश के साथ जारी है।”
Our emphasis towards regional languages and giving our youth a wider canvas to fulfil their dreams continues with full vigour. https://t.co/Bq69IFUFwW
— Narendra Modi (@narendramodi) April 19, 2023
Comments are closed.