प्रधानमंत्री ने बुरहानपुर, मध्य प्रदेश के खड़की गांव के स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा हर घर में नल से पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने की पहल की सराहना की

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली ,5 मार्च। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले के खड़की गांव के स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा हर घर में नल से पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के प्रयासों की सराहना की है।प्रधानमंत्री मोदी ने इसे पूरे देश के लिए मिसाल बताया।

केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के एक ट्वीट का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया;
“बुरहानपुर में नारी शक्ति का यह प्रयास देशभर के लिए एक मिसाल है।”

Comments are closed.