प्रधानमंत्री ने पोषक अनाज के बीजों की 150 से अधिक किस्मों को संरक्षित करने के लहरी बाई के प्रयासों की सराहना की

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,9फरवरी।प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने मध्य प्रदेश के डिंडोरी की 27 वर्षीया जनजातीय महिला लहरी बाई के पोषक अनाज की ब्रांड एंबेसडर बनने की सराहना की है। उन्होंने पोषक अनाज के बीजों की 150 से अधिक किस्मों को संरक्षित किया है।

डीडी न्यूज के एक ट्वीट का जवाब देते हुए, प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया;
“लहरी बाई पर गर्व है, जिन्होंने श्री अन्न के प्रति उल्लेखनीय उत्साह दिखाया है। उनके प्रयास कई अन्य लोगों को प्रेरित करेंगे।”

Comments are closed.