प्रधानमंत्री ने खेलो इंडिया पहल के 5 साल पूरे होने के अवसर पर खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने में इसकी निभाई गई भूमिका की सराहना की
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 23अप्रैल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खेलो इंडिया पहल के 5 साल पूरे होने के अवसर पर खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने में इसकी निभाई गई भूमिका की सराहना की।
प्रधानमंत्री ने केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर के एक ट्वीट को साझा किया। उन्होंने ट्वीट किया,
“खेलो इंडिया के 5 साल पूरे होने पर हम खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और खिलाड़ियों के आगे बढ़ने के लिए उन्हें एक बड़ा मंच प्रदान करने में इस पहल की निभाई गई भूमिका की सराहना करते हैं। हमारी सरकार भारत में खेलों को आगे बढ़ाने के लिए आदर्श वातावरण का निर्माण करना जारी रखेगी।”
As we mark #5YearsOfKheloIndia, we acknowledge the role played by this initiative in encouraging sporting talent and giving a great platform to athletes to shine. Our Government shall continue to create the ideal environment for sports to thrive in India. https://t.co/kGM23DIAbV
— Narendra Modi (@narendramodi) April 22, 2023
Comments are closed.