प्रधानमंत्री ने यूएई में डॉ. सुल्तान अल जाबेर से मुलाकात की

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 16जुलाई।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 जुलाई 2023 को अबू धाबी में सीओपी 28 के मनोनीत अध्यक्ष और अबू धाबी नेशनल ऑयल कंपनी के ग्रुप सीईओ डॉ. सुल्तान अल जाबेर से मुलाकात की।

यूएई की अध्यक्षता में यूएनएफसीसीसी के आगामी सीओपी 28 पर विचार-विमर्श किया गया। डॉ. जाबेर ने प्रधानमंत्री को इस महत्वपूर्ण बैठक के लिए यूएई के दृष्टिकोण से अवगत कराया। प्रधानमंत्री ने संयुक्त अरब अमीरात को सीओपी-28 की अध्यक्षता के लिए भारत के पूर्ण समर्थन की जानकारी दी। प्रधानमंत्री ने अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन, आपदा प्रतिरोधी अवसंरचना के लिए गठबंधन, अंतर्राष्ट्रीय पोषक अनाज वर्ष और पर्यावरण के लिए मिशन जीवन शैली (लाइफ) सहित जलवायु परिवर्तन पर ध्यान देने के लिए भारत के प्रयासों और पहलों को भी रेखांकित किया। भारत और यूएई के बीच ऊर्जा सहयोग पर भी चर्चा हुई।

Comments are closed.