प्रधानमंत्री ने भारतविदों और संस्कृतविदों, इटली के हिंदू संघ के प्रतिनिधियों और इस्कॉन के प्रतिनिधियों से की मुलाकात
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 30अक्टूबर। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने इटली के विश्वविद्यालयों के भारतविदों तथा संस्कृत विशेषज्ञों से मुलाकात की और बातचीत की।
प्रधानमंत्री ने भारतीय संस्कृति, साहित्य और योग व आयुर्वेद में उनकी रुचि पर विशेष ध्यान दिया तथा भारत और इटली के बीच संबंधों को मजबूत करने में उनके द्वारा निभाई गई भूमिका की सराहना की।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने इटली के हिंदू संघ-सनातन धर्म संघ के प्रतिनिधियों सहित विभिन्न संगठनों के समुदाय सदस्यों से भेंट करते हुए उनके साथ वार्तालाप किया।
प्रधानमंत्री ने इटली में भारतीय संस्कृति के प्रचार-प्रसार में उनके द्वारा निभाई गई भूमिका की सराहना भी की।
प्रधानमंत्री मोदी ने इटालियन कॉन्ग्रिगेशन फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस (इस्कॉन) के प्रतिनिधियों सहित विभिन्न संगठनों के समुदाय सदस्यों से भेंट करते हुए वार्तालाप किया।
प्रधानमंत्री ने इटली में भगवद गीता के संदेश के प्रसार सहित विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में उनके योगदान की सराहना भी की।
Comments are closed.