समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 1 जून। मखमली आवाज के लिए प्रसिद्ध सिंगर केके अब इस दुनिया में नहीं रहे। 53 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। जानकारी के मुताबिक कोलकाता में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। बताया जा रहा है कि कोलकाता के नज़रूल मंच में एक संगीत कार्यक्रम में वह अचानक गिर पड़े। इसके बाद उन्हें तुरंत कलकत्ता मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। केके के अचानक निधन से फैंस के साथ बॉलीवुड जगत में भी शोक की लहर है। किसी को भी यकीन नहीं हो रहा है कि उनका फेवरेट सिंगर इस दुनिया में नहीं है।
पीएम मोदी ने जताया दुख
सिंगर के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्विटर पर केके को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया, ‘केके के नाम से प्रसिद्ध गायक कृष्णकुमार कुन्नाथ के असामयिक निधन से दुखी हूं। उनके गीतों ने सभी आयु वर्ग के लोगों के भावनाओं को छुआ है। हम उन्हें उनके गानों के जरिए हमेशा याद रखेंगे। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना। ओम शांति।’
अक्षय कुमार ने ट्विटर पर दी श्रद्धांजलि
केक के निधन पर बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार का दुख जताया है। अक्षय ने ट्वीट किया, ‘केके के दुखद निधन के बारे में जानकर बेहद दुखी और स्तब्ध हूं। यह बहुत बड़ा नुकसान है! ओम शांति।’
गृहमंत्री ने दी श्रद्धांजलि
गृहमंत्री अमित शाह ने गायक को श्रद्धांजलि देने हुए ट्वीट किया, ‘केके बहुत ही प्रतिभाशाली और बहुमुखी गायक थे। उनका असामयिक निधन बहुत ही दुखद और भारतीय संगीत के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है। अपनी प्रतिभाशाली आवाज से उन्होंने अनगिनत संगीत प्रेमियों के मन पर एक अमिट छाप छोड़ी है। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। शांति शांति’
हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर ने जताया दुख
हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर ने ट्विटर पर लिखा कि ‘बहुमुखी गायक केके के निधन के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ। उनके सदाबहार गीत हमारी यादों में हमेशा हमारे साथ रहेंगे। परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं। उनकी आत्मा को शांति मिले ओम शांति।’
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा- अत्यंत दुःखद खबर
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट किया कि श्री कृष्णकुमार कुन्नथ (केके) ने अपनी बेहतरीन गायकी से लोगों के दिलों में अपनी अलग जगह बनाई है। यूँ अचानक उनके देहावसान की खबर स्तब्ध कर देने वाली है। अत्यंत दुःखद…
केके एक प्रतिभाशाली व प्रभावशाली गायक थे, उनका जाना संगीत जगत की बहुत बड़ी क्षति है जिसकी भरपाई असंभव है। ईश्वर उनके परिजनों एवं प्रशंसकों को यह दुःख सहने की शक्ति व दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे। ॐ शान्ति
श्री कृष्णकुमार कुन्नथ (केके) ने अपनी बेहतरीन गायकी से लोगों के दिलों में अपनी अलग जगह बनाई है। यूँ अचानक उनके देहावसान की खबर स्तब्ध कर देने वाली है। भारतीय फिल्म उद्योग के सबसे बहुमुखी गायकों में से एक, केके ने हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और बंगाली सहित कई भाषाओं में गाने रिकॉर्ड किए हैं।
केके को फिल्म काइट्स के “जिंदगी दो पल की”, ओम शांति ओम फिल्म के “आंखों में तेरी”, फिल्म बचना ऐ हसीनों के “खुदा जाने”, फिल्म हम के “तड़प तड़प” जैसे गानों के लिए जाना जाता है।
Comments are closed.