पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने पंडित मदन मोहन मालवीय को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 25 दिसंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने पंडित मदन मोहन मालवीय को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी। एक सोशल मीडिया पोस्ट में  मोदी ने कहा कि महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी ने अपना जीवन भारत और भारतीयता के लिए समर्पित कर दिया। उन्होंने कहा कि उनका अतुलनीय व्यक्तित्व और उनके कार्य देश की हर पीढ़ी को प्रेरित करते रहेंगे।

एक सोशल मीडिया पोस्ट में गृह मंत्री ने कहा कि पंडित मदन मोहन मालवीय का व्यक्तित्व इस बात का उत्कृष्ट उदाहरण है कि कैसे कोई व्यक्ति राष्ट्र, संस्कृति और युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए अपना जीवन समर्पित कर सकता है।

शाह ने कहा कि मालवीय जी का मानना था कि एक मजबूत राष्ट्र का निर्माण युवाओं में राष्ट्रवाद के मूल्यों को विकसित करके ही संभव है। उन्होंने कहा कि देश की आजादी और मजबूत शिक्षा प्रणाली में मालवीय जी के योगदान ने उन्हें ‘महामना’ की उपाधि दी।

Comments are closed.