प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मिलाद-उन-नबी पर लोगों को दी बधाई

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 19अक्टूबर। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने मिलाद-उन-नबी के अवसर पर लोगों को बधाई दी है।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर लिखा कि “मिलाद-उन-नबी की बधाई। चारों ओर शांति और समृद्धि हो। दया और भाईचारे की भावना हमेशा कायम रहे। ईद मुबारक!”
राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद ने मिलाद-उन-नबी की पूर्व संध्या पर अपने संदेश में कहा है, ‘‘पैगंबर मुहम्मद के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाए जाने वाले ईद-ए-मिलाद या मिलाद-उन-नबी के पाक मौके पर मैं सभी देशवासियों, विशेषकर हमारे मुस्लिम भाइयों और बहनों को मुबारकबाद देता हूं।

पैगंबर मुहम्मद की जिंदगी भाईचारे, रहमदिली और प्रेम की मिसाल है। वह हमेशा इंसानियत के लिए प्रेरणास्रोत बने रहेंगे।

आइए, हम सब उनके जीवन और आदर्शों से प्रेरणा लेकर समाज की खुशहाली और देश में अमन-सुकून बनाए रखने के लिए कार्य करें।’’

Comments are closed.