समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 21अक्टूबर।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस बलों के योगदान और दृढ़ता की सराहना की।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया:
“आज पुलिस स्मृति दिवस पर, मैं हमारे पुलिस बलों की दृढ़ता की और कानून एवं व्यवस्था को बनाए रखने के साथ-साथ चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में लोगों की मदद करने में उनके महत्वपूर्ण योगदान की सराहना करता हूं। मैं उन पुलिसकर्मियों को भी सलाम करता हूं जो कर्तव्य के पथ पर शहीद हुए।”
Today, on Police Commemoration Day, I applaud the fortitude of our police forces and their monumental contribution in upholding law and order as well as helping people in challenging situations. I also salute those police personnel martyred in the line of duty.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 21, 2022
Comments are closed.