अहमदाबाद पहुंचे पीएम मोदी, केवड़िया में सैन्य कमांडरों के सम्मेलन को करेंगे संबोधित

समग्र समाचार सेवा
अहमदाबाद, 6मार्च।
प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी आज शनिवार को सुबह गुजरात की राजधानी अहमदाबाद पहुंचे हैं. वे यहां से केवड़िया के लिए रवाना हो गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब अहमदाबाद के एयरपोर्ट पहुंचे तो यहां उन्‍हें गुजरात के राज्‍यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्‍यमंत्री विजय रूपाणी, और डिप्‍टी सीएम नितिन पटेल ने रिसीव किया।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केवड़िया में शीर्ष सैन्य अफसरों के संयुक्त सम्मेलन को संबोधित करेंगे। बता दें कि केवड़ि‍या गुजरात के नर्मदा जिले में स्थित है और पीएम मोदी आज केवडिया में देश के शीर्ष सैन्य नेतृत्व के एक सम्मेलन को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी का सम्मेलन को संबोधित करने के बाद आज ही दिल्‍ली वापस लौटने का कार्यक्रम है।

राज्य के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शीर्ष सैन्य अधिकारियों का तीन दिवसीय संयुक्त सैन्य सम्मेलन बृहस्पतिवार को यहां शुरू हुआ था. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सम्मेलन में शामिल होने के लिए शुक्रवार को यहां पहुंचे थे।

Comments are closed.