विश्व जलवायु कार्रवाई सम्मेलन में हिस्सा लेने दुबई पहुंचे पीएम मोदी, प्रवासी भारतीयों ने किया शानदार स्वागत

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 1दिसंबर। विश्व जलवायु कार्रवाई शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुबई पहुंच गए हैं. दुबई पहुंचने के बाद PM मोदी ने ट्वीट किया, ‘सीओपी-28 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दुबई पहुंच गया हूं. शिखर सम्मेलन की कार्यवाही को लेकर उत्सुक हूं, जिसका उद्देश्य एक बेहतर ग्रह बनाना है.’ PM मोदी ने कहा कि उन्हें यह देखकर खुशी हुई कि यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की अध्यक्षता में आयोजित किया जा रहा है, जो जलवायु कार्रवाई के क्षेत्र में भारत का एक महत्वपूर्ण साझेदार है.

पीएम मोदी ने कहा, ‘अपने सभ्यतागत लोकाचार को ध्यान में रखते हुए भारत ने हमेशा जलवायु कार्रवाई पर जोर दिया है, यहां तक कि हम सामाजिक और आर्थिक विकास को आगे बढ़ा रहे हैं.’ प्रधानमंत्री मोदी ने दुबई के एक होटल में उनके स्वागत में एकत्र हुए प्रवासी भारतीयों से मुलाकात भी की. PM मोदी के होटल पहुंचने पर भारतीय समुदाय के सदस्यों ने सांस्कृतिक नृत्य भी किया.

PM मोदी ने एक और ट्वीट कर कहा, ‘दुबई में भारतीय समुदाय के गर्मजोशी से स्वागत से बहुत प्रभावित हूं. उनका समर्थन और उत्साह हमारी जीवंत संस्कृति और मजबूत संबंधों का प्रमाण है.’

 

Comments are closed.