एससीओ समिट में शिरकत करने समरकंद पहुंचे पीएम मोदी, एयरपोर्ट पर उज्बेकिस्तान के प्रधानमंत्री ने किया स्वागत

समग्र समाचार सेवा
समरकंद,16 सितंबर। आज से उज्बेकिस्तान में दो दिवसीय शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन, यानी SCO की बैठक शुरू हो रही है। इसमें शामिल होने के लिए PM नरेंद्र मोदी गुरुवार रात 9 बजकर 46 मिनट पर समरकंद पहुंच गए।। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शावकत मिर्जियोयेव ने निमंत्रण दिया था।
समरकंद पहुंचने पर, प्रधान मंत्री मोदी का उज्बेकिस्तान के प्रधान मंत्री अब्दुल्ला अरिपोव ने गर्मजोशी से स्वागत किया।

समरकंद क्षेत्र के राज्यपाल और उज्बेकिस्तान सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री का स्वागत किया।
प्रधानमंत्री का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी 14 सितंबर को ही समरकंद पहुंच गए थे।
विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने जानकारी देते हुए कहा- PM मोदी बहुत ही कम समय के लिए समरकंद जा रहे हैं। कल यानी 16 सितंबर को कुछ देशों के राष्ट्राध्यक्षों से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे और रात में ही भारत वापस आ जाएंगे।

उन्होंने कहा- पहले SCO सदस्य देशों की बैठक होगी। इसके बाद डायलॉग पार्टनर और ऑब्जर्वर सदस्यों की बैठक होगी। SCO बैठक में SCO के सुधार और विस्तार, रीजनल सिक्योरिटी, सहयोग, कनेक्टिविटी को मजबूत करने और व्यापार को बढ़ावा देने से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी।

16 सितंबर यानी आज राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन से PM मोदी की मुलाकात होगी। दोनों नेता रूस-यूक्रेन जंग और फूड सिक्योरिटी जैसे अहम मसलों पर बातचीत करेंगे।

Comments are closed.