समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 19दिसंबर। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों से आग्रह किया है कि वे ‘मन की बात’ के लिये अपने विचार साझा करें, जो रविवार 26 दिसंबर, 2021 को प्रसारित होगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे इस महीने की 26 तारीख की #MannKiBaat के लिये कई विचार मिल रहे हैं, जो 2021 का अंतिम प्रसारण होगा। इनमें कई भिन्न-भिन्न क्षेत्रों वाले तथा जमीनी स्तर पर बदलाव लाने के लिये काम कर रहे तमाम व्यक्तियों की जीवन यात्रा से सम्बंधित विचार शामिल हैं। अपने विचारों को साझा करते रहें।
I have been receiving several inputs for this month’s #MannKiBaat on the 26th, which will be the last one of 2021. The inputs cover so many different areas and celebrate the life journeys of several people working to bring grassroots level changes. Keep sharing your views… pic.twitter.com/TxTtvYtv6k
— Narendra Modi (@narendramodi) December 17, 2021
Comments are closed.