PM मोदी का कांग्रेस व विपक्षी दलों पर हमला, पंडित नेहरू का किया जिक्र, बताया कैसा होगा मोदी 3.0 का भारत, पढ़ें- भाषण की बड़ी बातें
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 07 फरवरी। पीएम मोदी ने बुधवार को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दिया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला. साथ ही अपनी वापसी का दावा करते हुए बताया कि उनके अगले कार्यकाल में भारत कैसा होगा.
पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपने संबोधन में भारत की क्षमता, ताकत और उज्ज्वल भविष्य के बारे में बात की. मैं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को धन्यवाद देता हूं. आज मैं खड़गे जी का भी विशेष आभार प्रकट करता हूं. मैं उस दिन इन्हें बहुत ध्यान और आनंद से सुन रहा था. लोकसभा में मनोरंजन की जो कमी हमें खल रही थी, वो इन्होंने यहां पूरी कर दी.
मल्लिकार्जुन खड़गे पर कसा तंज
उन्होंने कहा कि दो स्पेशल कमांडर उस दिन नहीं थे, इसलिए भरपूर फायदा खड़गे जी ने उठाया. खड़गे जी को चौके-छक्के मारने का मजा आ रहा था. उन्होंने एनडीए को 400 सीटों को आशीर्वाद दिया. उनका आशीर्वाद सिर आंखों पर. पीएम ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री की आवाज का गला घोंटने का सदन में प्रयास किया गया था. मेरी आवाज को आप दबा नहीं सकते. देश की जनता ने इस आवाज को ताकत दी है. इसलिए मैं भी इस बार पूरी तैयारी के साथ आया हूं.
ममता बनर्जी के बयान पर कांग्रेस पर निशाना
ममता बनर्जी के बयान का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि पश्चिम बंगाल से चुनौती आई है कि कांग्रेस 40 पार नहीं कर पाएगी. मैं प्रार्थना करता हूं कि आप 40 बचा पाएं. मुझे विश्वास है कि यह पार्टी सोच के मामले में पुरानी हो चुकी है और इसलिए उन्होंने अपना काम आउटसोर्स कर दिया है. देखते ही देखते देश पर राज करने वाली इतनी बड़ी पार्टी गर्त में जा रही है.
‘देश को उत्तर-दक्षिण में तोड़ने के बयान दिए जा रहे’
कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए पीएम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने सत्ता के लिए लोकतंत्र का गला घोंटा. उन्होंने रातोंरात लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई सरकारों को बर्खास्त कर दिया. उन्होंने लोकतंत्र की गरिमा को सलाखों के पीछे डाल दिया. जिस कांग्रेस ने अखबारों पर भी ताले लगाने की कोशिश की थी, अब देश को तोड़ने का नैरेटिव उस कांग्रेस ने गढ़ना शुरू कर दिया है. अब देश को उत्तर-दक्षिण में तोड़ने के बयान दिए जा रहे हैं.
‘मोदी की गारंटी पर सवाल उठा रहे’
पीएम ने कहा कि जिस कांग्रेस ने OBC को पूरी तरह कभी आरक्षण नहीं दिया, जिसने सामान्य वर्ग के गरीबों को कभी आरक्षण नहीं दिया, जिसने बाबा साहब को भारत रत्न के योग्य नहीं माना, केवल अपने परिवार को भारत रत्न देते रहे. वो अब हमें उपदेश दे रहे हैं, वो अब हमें सामाजिक न्याय का पाठ पढ़ा रहे हैं. जिस कांग्रेस के अपने नेता की कोई गारंटी नहीं है, वो मोदी की गारंटी पर सवाल उठा रहे हैं.
Comments are closed.