मां की अंतिम यात्रा में शामिल हुए पीएम मोदी, सिर झुकाकर किया नमन… अर्थी को कंधा और मुखाग्नि देकर की अंतिम विदाई

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 30दिसंबर।पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का शुक्रवार तड़के निधन हो गया। वह 100 वर्ष की थीं। मां के निधन पर पीएम ने भावुक ट्वीट किया। उन्होंने मां के निधन को शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम बताया।

मां के निधन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मां के अंतिम दर्शन किए। प्रधानमंत्री मोदी मां के शव के पास काफी देर तक बैठे रहे और उनके लिए भगवान से प्रार्थना की। पीएम मोदी मां की अंतिम यात्रा में शामिल हुए और खुद कंधा देकर बेहद सादगी के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन को गांधी नगर सेक्टर 30 स्थित श्मशान ले जाया गया। उनके अंतिम यात्रा में शामिल लोगों ने उन्हें अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी और भगवान से उनकी आत्मा की शांति के लिए कामना की।

 

मां के अंतिम यात्रा में शामिल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शव वाहन में मां के साथ अकेले रहे। बेहद सादगी के साथ वह पूरे समय तक मां के शव के साथ रहे।

मां की अंतिम यात्रा पूरी करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मां की आत्मा की शांति और परमगति प्राप्ति की कामना के साथ मां को तुलसीदल के साथ गंगाजल दिया।

 

गांधी नगर सेक्टर 30 स्थित श्मशान में प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबेन का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने खुद मां को मुखाग्नि दी।

मां हीराबेन के निधन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने बड़े भाई सोमा भाई के साथ मिलकर उन्हें मुखाग्नि दी। इस मौके पर प्रधानमंत्री बेहद भावुक हो गए थे।

Comments are closed.