समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 27मई। देश में वैश्विक महामारी कोरोना के साथ साथ ब्लैक फंगस भी बड़ी समस्या बनी हुई है। अब ऐसे समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्लैक फंगस यानि mucormycosis की दवा का इंतजाम करने के लिए युद्ध स्तर पर अभियान छेड़ दिया है। बता दें कि ब्लैक फंगस के इलाज में लिपोसोमल एंफोटेरेसिरिन बी नाम के इंजेक्शन का इस्तेमाल होता है। जिसे देखते हुए पीएम मोदी ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि दुनिया के किसी भी कोने में यह दवा मिले, तो उसे भारत लाया जाए।
इसके साथ ही पीएम मोदी ने पांच और कंपनियों को लिपोसोमल एंफोटेरेसिरिन बी बनाने का लाइसेंस भी दे दिया है।
पीएम मोदी लगातार ब्लैक फंगस और लिपोसोमल एंफोटेरेसिरिन बी इंजेक्शन की उपलब्धता को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ लगे हुए है और उन्होंने यह साफ कर दिया है कि ब्लैक फंगस की दवा विश्व के किसी भी देश में मिले, वहां से इसे तुंरत भारत लाया जाए।
बस पीएम मोदी के सख्त होते ही दुनियाभर में मौजूदा भारतीय दूतावासों की मदद से अपने-अपने देशों में लिपोसोमल एंफोटेरेसिरिन बी की खोज की जा रही है।
Comments are closed.