पीएम मोदी ने महामहिम मिखाइल गोर्बाचेव के निधन पर व्यक्त किया शोक, पुली थेवर को उनकी जयंती पर अर्पित की श्रद्धांजलि
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 1 सितंबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महामहिम मिखाइल गोर्बाचेव के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा;
“मैं 20वीं सदी के अग्रणी राजनेताओं में से एक, महामहिम मिखाइल गोर्बाचेव के परिवार और दोस्तों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं, जिन्होंने इतिहास के पाठ्यक्रम पर एक अमिट छाप छोड़ी। हम भारत के साथ संबंधों को मजबूत करने में उनके योगदान को याद करते हैं और इसे अत्यंत महत्व देते हैं।”
I extend our deepest condolences to the family and friends of H.E. Mr. Mikhail Gorbachev, one of the leading statesmen of the 20th century who left an indelible mark on the course of history. We recall and value his contribution to strengthening of relations with India.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 1, 2022
वहीं दूसरी तरफ आज वीर पुली थेवर को उनकी जयंती पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया;
“मैं बहादुर पुली थेवर को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि देता हूं। उनकी वीरता और उनका दृढ़ संकल्प अनगिनत लोगों को प्रेरणा देता है। वे साम्राज्यवाद का विरोध करने में सबसे आगे थे। उन्होंने हमेशा लोगों के लिए लड़ाई लड़ी।”
“மாவீரன் பூலித்தேவருக்கு அவரது பிறந்த நாளில் வணக்கங்களை செலுத்துகிறேன். அவரது வீரமும் உறுதிப்பாடும் எண்ணற்றோருக்கு ஊக்கமளித்து வருகிறது. முன்னணியில் நின்று அந்நிய ஏகாதிபத்தியத்தை எதிர்த்து போரிட்டவர். மக்களுக்காக எப்போதும் தளராது பாடுபட்டவர்.”
I pay homage to the brave Puli Thevar on his birth anniversary. His valour and determination give inspiration to countless people. He was at the forefront of resisting imperialism. He always fought for the people.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 1, 2022
Comments are closed.