प्रधानमंत्री मोदी ने पालोनजी मिस्त्री के निधन पर व्यक्त किया शोक

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 28जून। प्रधानमंत्री रेन्द्र मोदी ने प्रसिद्ध उद्योगपति पालोनजी मिस्त्री के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा:
“श्री पालोनजी मिस्त्री के निधन से दुखी हूं। उन्होंने वाणिज्य और उद्योग की दुनिया में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनके परिवार, दोस्तों और अनगिनत शुभचिंतकों के प्रति मेरी संवेदनाएं। उनकी आत्मा को शांति मिले।”

गौरतलब है कि शापूरजी पालोनजी ग्रुप के चेयरमैन पालोनजी मिस्त्री का कल रात मुंबई में 93 साल की उम्र में निधन हो गया है. शापूरजी पालोनजी ग्रुप देश के सबसे प्रतिष्ठित कारोबारी घरानों में से एक है. करीब 150 साल से अधिक पुरानी शापूरजी पालोनजी ग्रुप भारत के सबसे बड़े कारोबारी कंपनियों में से एक है और इसकी सफलता का श्रेय एकांतप्रिय अरबपति पालोनजी मिस्त्री को दिया जाता है. जिसका कारोबार कंस्ट्रक्शन, इंजीनियरिंग, रियल एस्टेट समेत कई अन्य फील्ड में फैला हुआ है. जानकारी के मुताबिक शापूरजी ग्रुप में 50 हजार के करीब लोग काम करते हैं. इस कंपनी का कारोबार दुनियाभर के पचास देशों में फैला हुआ है. वह भारत के सबसे पुराने अरबपतियों में से एक थे. गुजरात के एक पारसी परिवार में पैदा हुए इस बिजनेस टाइकून का बीती रात मुंबई में निधन हो गया.

पालोनजी मिस्त्री को कारोबार जगत में अपने उत्कृष्ट योगदान के लिए साल 2016 में पद्म भूषण सम्मान से भी नवाजा गया था. पालोनजी मिस्त्री के बेटे साइरस मिस्त्री को ही एक बार टाटा संस के चेयरमैन पद पर नियुक्त किया गया था. साइरस मिस्त्री 2012 और 2016 के बीच टाटा संस के चेयरमैन के पद पर बने रहे थे. लेकिन विवाद के बाद उन्हें इस पद से हटना पड़ा था.

Comments are closed.