प्रधानमंत्री मोदी ने तेलुगु अभिनेता यूवी कृष्णम राजू गारू के निधन पर व्यक्त किया शोक

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 11सितंबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तेलुगु सिनेमा के दिग्गज व्यक्तित्व श्री यूवी कृष्णम राजू गारू के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया;

“श्री यूवी कृष्णम राजू गारू के निधन से दुखी हूँ। आने वाली पीढ़ियां उनकी सिनेमाई प्रतिभा और रचनात्मकता को याद रखेंगी। वे सामुदायिक सेवा में भी सबसे आगे थे और उन्होंने एक राजनीतिक नेता के रूप में अपनी पहचान बनाई। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं। ओम शांति।”

 

Comments are closed.