समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 14 जनवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को उत्तरायण के अवसर पर लोगों को बधाई दी।
पीएम मोदी ने ट्वीट किया, “उत्तरायण की बधाई। हमारे जीवन में आनंद की प्रचुरता हो।”
Greetings on Uttarayan. May there be abundance of joy in our lives. pic.twitter.com/OPxAqrW8Vy
— Narendra Modi (@narendramodi) January 14, 2023
उत्तर्या शब्द संस्कृत के दो अलग-अलग शब्दों – “उत्तरा” और “अयन” से लिया गया है, जो आकाशीय क्षेत्र पर सूर्य के उत्तर की ओर गति का एक शब्दार्थ दर्शाता है।
Comments are closed.