प्रधानमंत्री मोदी ने बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेल में रजत पदक जीतने पर बैडमिंटन टीम को दी बधाई

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 3अगस्त। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेल 2022 में रजत पदक जीतने वाली बैडमिंटन टीम को बधाई दी है।

प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट् में लिखा:
“बर्मिंघम में रजत पदक जीतने के लिए @srikidambi, @satwiksairaj, @buss_reddy, @lakshya_sen, @Shettychirag04, तृषा जॉली, आकर्षी कश्यप, @P9Ashwini, गायत्री गोपीचंद और @ Pvsindhu1 खिलाडियों की भारतीय बैडमिंटन टीम को बधाई। उनकी उपलब्धि पर गर्व है।”

“बैडमिंटन भारत में सबसे अधिक पसंद किये जाने वाले खेलों में एक है। राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक की जीत से खेल को और भी अधिक लोकप्रिय बनाने तथा आने वाले समय में ज्यादा लोगों द्वारा इसे चुने जाने में सहायता मिलेगी।”

Comments are closed.