समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 4नवंबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बेंजामिन नेतन्याहू को इजरायल के आम चुनावों में उनकी सफलता के लिए बधाई दी है।
मोदी ने भारत-इजरायल रणनीतिक साझेदारी को प्राथमिकता देने के लिए प्रधानमंत्री यैर लैपिड को भी धन्यवाद दिया।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया;
“माजेल तोव मेरे दोस्त @netanyahu आपकी चुनावी सफलता के लिए। मैं भारत-इजरायल रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के हमारे संयुक्त प्रयासों को जारी रखने के लिए तत्पर हूं।”
“भारत-इजरायल रणनीतिक साझेदारी को आपकी प्राथमिकता के लिए @yairlapid धन्यवाद। मैं हमारे लोगों के पारस्परिक लाभ के लिए हमारे विचारों के उपयोगी आदान-प्रदान को जारी रखने की आशा करता हूं।”
Mazel Tov my friend @netanyahu for your electoral success. I look forward to continuing our joint efforts to deepen the India-Israel strategic partnership.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 3, 2022
Comments are closed.