प्रधानमंत्री मोदी ने पैरा शूटिंग विश्व कप में स्वर्ण पदक जीतने पर भारतीय निशानेबाज श्रीहर्ष देवरड्डी को दी बधाई
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 8जून। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पैरा शूटिंग विश्व कप में स्वर्ण पदक जीतने पर भारतीय निशानेबाज श्रीहर्ष देवरड्डी को बधाई दी है।
भारतीय खेल प्राधिकरण के ट्वीट के जवाब में प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा;
“स्वर्ण पदक जीतने के लिए श्रीहर्ष देवरड्डी पर गर्व है। उनका दृढ़ संकल्प वास्तव में प्रेरक है। उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।”
Proud of Sriharsha Devaraddi for wining the Gold. His determination is truly motivating. Best wishes for his future endeavours. https://t.co/z9g42AHng3
— Narendra Modi (@narendramodi) June 8, 2022
Comments are closed.