प्रधानमंत्री मोदी ने कजाकिस्तान में राष्ट्रपति चुनाव में जीत के लिए कासिम-जोमार्त तोकायेव को दी बधाई
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 22नवंबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कजाकिस्तान में राष्ट्रपति चुनाव में जीत के लिए राष्ट्रपति कासिम-जोमार्त तोकायेव को बधाई दी।
अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा:
“कजाकिस्तान में राष्ट्रपति चुनाव में जीत के लिए राष्ट्रपति कासिम- जोमार्त तोकायेव को मेरी ओर से हार्दिक बधाई।
मैं हमारी द्विपक्षीय साझेदारी को और मजबूत करने के लिए साथ मिलकर काम करना जारी रखने के प्रति आशान्वित हूँ।
My warm congratulations to President @TokayevKZ, for victory in the Presidential elections in Kazakhstan.
I look forward to continue working together, to further strengthen our bilateral partnership. @AkordaPress
— Narendra Modi (@narendramodi) November 21, 2022
Comments are closed.