प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड में लोगों को कोविड टीकाकरण की शत-प्रतिशत पहली खुराक लेने के लिए दी बधाई
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 18अक्टूबर। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 18 वर्षसे अधिक आयु वर्ग के लोगों को कोविड-19 टीकाकरण की शत-प्रतिशत पहली खुराक लेने के लिए देवभूमि के लोगों को बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि कोविड-19 के खिलाफ देश की लड़ाई में उत्तराखंड की यह उपलब्धि अत्यंत महत्वपूर्ण है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के एक ट्वीट के जवाब में प्रधानमंत्री ने लिखा, “देवभूमि के लोगों को बहुत-बहुत बधाई। कोविड के खिलाफ देश की लड़ाई में उत्तराखंड की यह उपलब्धि अत्यंत महत्वपूर्ण है। मुझे विश्वास है कि वैश्विक महामारी से लड़ने में हमारा वैक्सीनेशन अभियान सबसे अधिक प्रभावी साबित होने वाला है और इसमें जन-जन की भागीदारी अहम है।”
माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में उत्तराखण्ड पूर्ण रूप से पात्र लाभार्थियों को #covid19 वैक्सीन की प्रथम डोज लगाने वाला राज्य बन गया है।
सभी प्रदेशवासियों को बधाई।#SabkoVaccineMuftVaccine pic.twitter.com/5uV1K7ItOi
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) October 18, 2021
Comments are closed.