प्रधानमंत्री मोदी ने गोवा मुक्ति दिवस पर गोवा के लोगों को दी बधाई

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 19दिसंबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गोवा मुक्ति दिवस पर गोवा के लोगों को बधाई दी है।

एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा;
“गोवा के लोगों को गोवा मुक्ति दिवस की बधाई। इस दिन, हम उन सभी के साहस और महान योगदान को याद करते हैं, जो गोवा को मुक्त कराने के आंदोलन का हिस्सा थे। हम उनकी दृष्टि से प्रेरित हैं और गोवा के विकास की दिशा में काम कर रहे हैं।”

गौरतलब है कि 15 अगस्त, 1948 को भारत के स्वतंत्र होने के बाद भी गोवा पुर्तगालियों के कब्जे में रहा। किंतु, पुर्तगाली शासक गोवा वासियों की आकांक्षाओं को पूरा नहीं कर पा रहे थे। भारत सरकार के कई बार आग्रह के बावजूद जब पुर्तगाली नहीं माने तो फिर ऑपरेशन विजय की शुरुआत की गई। अंतत: 19 दिसंबर, 1961 को गोवा को मुक्त करा लिया गया और इसे दमण तथा दीव के साथ मिलाकर केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया था। हालांकि, बाद में 30 मई, 1987 को गोवा को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया गया और दमण तथा दीव को अलग केंद्र शासित प्रदेश बना दिया गया। तब से ही 30 मई का दिन गोवा का मुक्ति दिवस यानी स्थापना दिवस के तौर पर मनाया जाता है। स्थापना के बाद पणजी को गोवा की राजधानी तथा कोंकणी भाषा को राजभाषा का दर्जा दिया गया।

Comments are closed.