पीएम मोदी ने देश को समर्पित की 7 रक्षा कंपनियां, कहा- हम दुनिया की सबसे बड़ी सैन्य शक्ति बनेंगे

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 15अक्टूबर। विजयदशमी के मौके पीएम नरेंद्र मोदी ने आज नई सात सरकारी रक्षा कंपनियों की शुरुआत की है. रक्षा मंत्रालय की ओर से आज आयोजित होने वाले समारोह में पीएम मोदी वर्चुअली मौजूद रहे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए. सात नई रक्षा कंपनियों की शुरुआत करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत नए भविष्य के निर्माण के लिए नए संकल्प ले रहा है।

सात सरकारी रक्षा कम्पनियों संबंधी एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज रक्षा क्षेत्र में पहले से कहीं अधिक पारदर्शिता एवं विश्वास है. पीएम मोदी ने कहा कि रक्षा क्षेत्र में कई प्रमुख सुधार किए गए, अटकाने – लटकाने वाली नीतियों के बजाय ‘एकल खिड़की प्रणाली’ की व्यवस्था की गई।
पीएम मोदी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत देश को अपने दम पर दुनिया की सबसे बड़ी सैन्य शक्ति बनाने का लक्ष्य है. पिछले सात वर्षों में भारत ने ‘मेक इन इंडिया’ के मंत्र के साथ आधुनिक सैन्य उद्योग बनाने के लिए काम किया।
प्रधानमंत्री ने कहा, आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत देश का लक्ष्य भारत को अपने दम पर दुनिया की बड़ी सैन्य ताकत बनाने का है, भारत में आधुनिक सैन्य इंडस्ट्री के विकास का है।” उन्होंने कहा कि ये सात कंपनियां आने वाले समय में देश की सैन्य शक्ति का मजबूत आधार बनेंगी। पूर्व राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम को याद करते हुए उन्होंने कहा कि इन कंपनियों के गठन से मजबूत भारत बनाने का डा कलाम का सपना साकार होगा। उन्होंने कहा,“ आज ही पूर्व राष्ट्रपति, भारतरत्न डॉक्टर ए पी जे अब्दुल कलाम जी की जयंती भी है। कलाम साहब ने जिस तरह अपने जीवन को शक्तिशाली भारत के निर्माण के लिए समर्पित किया, ये हम सभी लिए प्रेरणा है। ”

ये हैं सात कंपनियां, जिनकी पीएम मोदी ने की शुरुआत
1. म्यूनिशंस इंडिया लिमिटेड (Munitions India Limited)
2. आर्मर्ड व्हीकल्स निगम लिमिटेड (Armored Vehicles Corporation Limited)
3. एडवांस्ड वेपन्स एंड इक्विपमेंट इंडिया लिमिटेड (Advanced Weapons and Equipment India Limited)
4. ट्रूप कम्फर्ट्स लिमिटेड (Troop Comforts Limited)
5. यंत्र इंडिया लिमिटेड (Yantra India Limited)
6. इंडिया ऑप्टेल लिमिटेड (India Optel Limited)
7. ग्लाइडर्स इंडिया लिमिटेड (Gliders India Limited)

Comments are closed.