समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 12मार्च।
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक ऐसे नेता बन चुके है जिनकी तारिफ़ देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी जमकर हो रही है। और हो भी क्यों नही भारत के पीएम के कारण ही देश में कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए कोरोना वैक्सीन निर्माण तेजी से हो रहा है। साथ ही देश में टीकाकरण अभियान भी शुरू हो चुका है। भारत में निर्मित कोरोना वैक्सीन सभी पड़ोसी देशों को उपलब्ध कराई जा रही है, जिसके कारण देश- विदेश हर जगह भारतीय प्रधानमंत्री की जयजयकार हो रही है। यही कारण है कि कनाडा में पीएम मोदी की जमकर तारीफ हो रही है इतना ही नहीं ग्रेटर टोरंटो में सड़कों के किनारे बड़े-बड़े पोस्टर लगे हैं, जिसमें पीएम मोदी को धन्यवाद किया गया है।
दरअसल, भारत ने कनाडा को कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराई थी, जिसके लिए कनाडा में पीएम मोदी के पोस्टर वाले विज्ञापन लगाए गए हैं। नेपाल से लेकर कनाडा तक को भारत ने कोरोना वायरस की वैक्सीन देकर यह बताने की कोशिश की है कि संकट के दौर में भारत हमेशा अपने पड़ोसियों और मित्र राष्ट्रों के साथ खड़ा रहता है। कनाडा को वैक्सीन मुहैया कराने के लिए ‘धन्यवाद मोदी’ के नाम से बिलबोर्ड (एक तरह के इलेक्ट्रिक बोर्ड) लगाए गए हैं।
Billboards come up in Greater Toronto area thanking PM Narendra Modi for providing COVID-19 vaccines to Canada pic.twitter.com/0AaQysm6O1
— ANI (@ANI) March 11, 2021
समाचार एजेंसी एएनआई ने इसकी दो तस्वीरें ट्वीट की हैं, जिसमें कनाडा को वैक्सीन देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा किया गया है। ये बिलबोर्ड ग्रेटर टोरंटों के इलाके में लगे हैं। इस पर पीएम मोदी की तस्वीर भी लगी हुई है।
हालांकि भारत की ओर से वैक्सीन मुहैया कराने को लेकर धन्यवाद के तौर पर कनाडा में पीएम मोदी की तस्वीर वाले बिलबोर्ड्स को हटा दिया गया है। इसके लिए इस समूह ने एक एडवरटाइजिंग कंपनी से करार किया था। मगर इस पीएम मोदी की तस्वीर होने की वजह से बिलबोर्ड्स को लेकर कई शिकायतें मिलने के बाद लगाने के एक दिन बाद ही इन्हें हटा दिया गया।
ग्रेटरर टोरंटो में लगे इन बिलबोर्ड्स पर कनाडा को वैक्सीन देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा किया गया था। प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर के साथ लिखा था- कनाडा को कोविड वैक्सीन देने के लिए धन्यवाद भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। ये बिलबोर्ड ग्रेटर टोरंटों के इलाके में लगे थे। इंडो-कनाडाई समूह का इन बिलबोर्ड्स को पांच सप्ताह तक लगाए रखने के लिए आउटफ्रंट मीडिया से करार था।
हालांकि, गुरुवार को मोदी को धन्यवाद देने के लिए इस मुहिम को चलाने वाले इंडो-कनाडाई समूह हिन्दू फोरम कनाडा या एचएफसी को आउटफ्रंट मीडिया के एग्जीक्यूटिव ने एक मेल भेजा। जिसमें कहा गया, ‘पीएम मोदी की तस्वीर वाले बिलबोर्ड्स पर आ रहीं शिकायतों की वजह से इसे हटाना पड़ा।’ एचएफसी को सूचित किया गया कि शिकायतें पीएम मोदी की तस्वीर के बारे में हैं और अभियान को रोकने के लिए विज्ञापन कंपनी पर दबाव डाला गया है।
इस कार्रवाई से हैरान एचएफसी सदस्य अपने कानूनी सलाहकारों के साथ आउटफ्रॉन्ट मीडिया के सीईओ माइकेल एर्स्किन के साथ इस मुद्दे पर चर्चा करने की योजना बना रहे हैं और इसमें यह बताया जाएगा कि खुद कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भी भारत निर्मित कोविशल्ड वैक्सीन मुहैया कराने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद दिया है। तो हमारा मुहिम कैसे गलत है। बता दें कि भारत की ओर से कनाडा को वैक्सीन की 20 लाख डोज दी जा रही हैं।
Comments are closed.