पीएम मोदी ने ऋषि सुनक को दी जादू की झप्पी, भारत मंडपम में विदेशी मेहमानों का किया जोरदार स्वागत

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 9सितंबर। अब से कुछ ही देर में दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन का आरंभ हो जाएगा. विदेशी महमानों का भारत मंडपम में जुटना शूरू हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गर्मजोशी से सभी का स्वागत किया. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक का पीएम मोदी ने गले लगाकर उनका स्वागत किया.

तमाम विदेशी नेता भारत मंडपम पहुंच चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री अल्बनेज, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो, जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज, इटली की प्रधानमंत्री ज्योर्जिया मेलोनी, जापान के प्रधानमंत्री किशिदा, दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति, दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति रामफोसा, तुर्किए के राष्ट्रपति तैयप एर्दोगन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव, इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग का भारत मंडपम में जोरदार स्वागत हुआ.

पीएम मोदी देंगे उद्घाटन भाषण
इसके अलावा सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान भी भारत मंडपम में पहुंच चुके हैं. हालांकि, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों अब तर भारत नहीं पहुंचे हैं. वह भी जल्द भारत पहुंच जाएंगे. अब पहले G20 नेताओं के ग्रुप का फोटो सेशन होगा. इसके बाद पीएम मोदी उद्घाटन भाषण देंगे और फिर जी20 शिखर सम्मेलन के पहले सत्र की शुरुआत होगी.

Comments are closed.