पीएम मोदी ने G7 समिट में नेताओं को गिफ्ट में दी भारत की सांस्कृतिक विरासत, यहां जानें किसे क्या मिला तोहफा
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 28जून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी7 समिट में बैठक के लिए जर्मनी गए थे. इस दौरान उन्होंने जी7 के राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकात की. एक वीडियो में तो देखा गया कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खोजते हुए दिख रहे थे. वह उन्हें खोजते हुए उनके ठीक पीछे पहुंचे, लेकिन तब तक कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के साथ बातचीत में व्यस्त थे और थोड़ा आगे बढ़ गए थे. इसी दौरान जो बाइडेन ने पीएम मोदी के कंधे पर हाथ रखा तो उन्होंने पीछे मुड़कर जो बाइडेन से मुलाकात की. जी7 समिट के दौरान पीएम मोदी ने कई राष्ट्राध्यक्षों को गिफ्ट दिए जो भारत की विविधता और संस्कृति को दर्शाते हैं. आइए देखें किसी राष्ट्राध्यक्ष को पीएम मोदी ने क्या गिफ्ट दिए.
इंडोनेशिया के राष्ट्रपति को लाक का राम दरबार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो को लाक से बना राम दरबार गिफ्ट किया. लाख की कलाकृति को GI टैग मिला हुआ है और इसकी शुरुआत उत्तर प्रदेश के वाराणसी से हुई थी.
इटली के पीएम के लिए आगरा से गया गिफ्ट
पीएम मोदी ने इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्राघी को पित्र दुरा मार्बल इनले टेबल टॉप गिफ्ट में दिया. इस मार्बल टेबलटॉप की उत्पत्ति ताजमहल के लिए प्रसिद्ध उत्तर प्रदेश के आगरा में हुई थी.
जो बाइडेन को गुलाबी मीनाकरी कफलिंक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बनी खास गुलाबी मीनाकरी कफलिंक भेंट किया.
फर्स्ट लेडी के लिए ब्रूच
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिर्फ जो बाइडेन को ही गुलाबी मीनाकरी कफलिंक नहीं दिया. बल्कि उनकी पत्नी के लिए भी मैचिंग ब्रूच भेंट किया. बता दें कि गुलाबी मीनाकरी को GI टैग मिला है.
जापान के प्रधानमंत्री को गिफ्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा को उत्तर प्रदेश में निजामाबाद की मशहूर ब्लैक पोटरी भेंट की.
खास तरह से बनाई जाती है यह पोटरी
इस पोटरी को बनाने के दौरान काला रंग देने के लिए विशेष तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है. जब इस बर्तन पकने के लिए भट्टी के अंदर डाला जाता है तो यह सुनिश्चित किया जाता है कि उसमें कहीं से भी ऑक्सीजन न जाने पाए और भट्टी के अंदर एक सी गर्मी लगातार बनी रहे.
फ्रांस के राष्ट्रपति को जर्दोजी बॉक्स में इत्र
पीएम नरेंद्र मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमेनुअल मैक्रों को एक जर्दोजी बॉक्स में इत्र की बॉलट फेंट स्वरूप दी. जर्दोजी बॉक्स को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बनाया गया है.
बोरिस जॉनसन को टी सेट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी7 समिट के दौरान ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को बुलंदशहर का खास प्लैटिनम पेंटिड हैंड पेंट टी सेट गिफ्ट किया.
महारानी की गोल्डन जुबली से प्रेरित
इस टी सेट पर खासतौर पर प्लैटिनम मेटल की आउटलाइन पेंट की गई, क्योंकि इस वर्ष महारानी की गोल्डन जुबली मनाई जा रही है. टीसेट पर बनाई गई यह प्लैटिनम आउटलाइन को खासतौर पर मेहंदी के कोन से बनाया जाता है.
छत्तीसगढ़ की रामायण थीम डोकरा कला अफ्रीकी राष्ट्रपति को
पीएम मोदी ने दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा को छत्तीसगढ़ की मशहूस रामायण थीम डोकरा कलाकृति भेंट की. डोकरा कला अलौह धातु की ढलाई कला है, जो मोम ढलाई तकनीक का उपयोग करती है. इस तरह से धातु की ढलाई का उपयोग भारत में पिछले 4 हजार से ज्यादा सालों से किया जा रहा है.
अर्जेंटीना के राष्ट्रपति को डोकला कला से बने नंदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अर्जेंटीना का राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडेज को डोकरा कला से बने नंदी भेंट किए. ज्ञात हो कि हिंदू मान्यता के अनुसार नंदी भगवान शिव का वाहन हैं.
सेनेगल के राष्ट्रपति को मुंज की टोकरियां
पीएम मोदी ने सेनेगल के राष्ट्रपति मैकी साल को मुंज की टोकरियां और कपास की दरियां उपहार में दीं. इन्हें उत्तर प्रदेश में प्रयागराज की कुशल महिला शिल्पकार ने बनाया है.
जर्मन चांसलर को पीतल नगरी का गिफ्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज को नक्काशी वाला मटका उपहार में दिया. निक्कल कोटेड इस मटके उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में कलाकारों ने अपने हाथ से बनाया है. पीतल के बर्तन पर निक्कल से यह कलाकारी की गई है. बता दें कि मुरादाबाद को पीतलनगरी भी कहा जाता है.
जस्टिन ट्रूड को सिल्क कॉर्पेट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूड को हाथ से बुना गया रेशमी कार्पेट उपहार स्वरूप दिया. रेशमी कार्पेट अपनी कोमलता और शिल्प कला के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं. कश्मीरी सिल्क कार्पेट अपनी सुंदरता, पूर्णता, और शिल्प कौशल के लिए जाने जाते हैं. खासतौर पर यह कार्पेट जम्मूकश्मीर के श्रीनगर में बनते हैं.
Comments are closed.