पीएम मोदी ने गुजरात में 8 नई ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, अब डायरेक्ट पहुंचेंगें गुजरात से केवडिया

समग्र समाचार सेवा
अहमदाबाद, 17 जनवरी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आज 8 नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अब गुजरात से केवडिया डायरेक्ट पहुंच सकेंगे। ये ट्रेनें देश के अलग-अलग इलाकों से गुजरात के केवडिया के लिए शुरू की गई हैं, ताकि स्टेच्यू ऑफ यूनिटी देखने के लिए जाने वालों को सुविधा हो. देश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए रेलवे की तरफ से ये कदम उठाया गया है।
रेल मंत्रालय के मुताबिक अहमदाबाद-केवडिया जनशताब्दी एक्सप्रेस में विस्टा डोम टूरिस्ट कोच लगाए गए हैं. इनमें पैंसेजर बाहर का पैनोरमिक व्यू देख पाएंगे।

केवडिया-वाराणसी महामना एक्सप्रेस (वीकली)
दादर-केवडिया एक्सप्रेस (डेली)
अहमदाबाद-केवडिया जनशताब्दी एक्सप्रेस (डेली)
निजामुद्दीन-केवडिया संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (हफ्ते में 2 दिन)
केवडिया-रीवा एक्सप्रेस (वीकली)
चेन्नई-केवडिया एक्सप्रेस (वीकली)
प्रतापनगर-केवडिया मेमू (डेली)
केवडिया-प्रतापनगर मेमू (डेली)

Comments are closed.