समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 3 दिसंबर। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने सेंट फ्रांसिस जेवियर के पर्व के दिन गोवा के लोगों को बधाई दी है। पीएम मोदी ने एक ट्वीट में कहा, “सेंट फ्रांसिस जेवियर के पर्व के दिन गोवा की मेरी बहनों और भाइयों को शुभकामनाएं। यह अवसर हमारे समाज में सद्भाव और भाईचारे की भावना को आगे बढ़ाए।”
Best wishes to my sisters and brothers of Goa on the day of the Feast of St. Francis Xavier. May this occasion further the spirit of harmony and brotherhood in our society.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 3, 2021
Comments are closed.