पीएम मोदी गुजरात अर्बन ग्रोथ स्टोरी के 20 वर्षों के जश्न में होंगे शामिल, ₹77,000 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं की देंगे सौगात
समग्र समाचार सेवा,
नई दिल्ली, 25 मई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 और 27 मई को दो दिवसीय गुजरात दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह दाहोद, भुज और गांधीनगर में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। साथ ही, वे गुजरात अर्बन ग्रोथ स्टोरी के 20 वर्षों के जश्न में भी भाग लेंगे।
दाहोद में लोकोमोटिव मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का उद्घाटन
पीएम मोदी 26 मई को सुबह करीब 11:15 बजे दाहोद में भारतीय रेल के लोकोमोटिव मैन्युफैक्चरिंग प्लांट को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। यह प्लांट 9000 हॉर्सपावर के इलेक्ट्रिक इंजन का निर्माण करेगा, जो भारत में माल ढुलाई की क्षमता को बढ़ाएंगे और ऊर्जा की खपत को कम करेंगे। यह प्लांट निर्यात के लिए भी इंजन बनाएगा।
पीएम मोदी यहीं से वेरावल-अहमदाबाद वंदे भारत एक्सप्रेस और वलसाड-दाहोद एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। साथ ही, वह कतोसन-कालोल गेज कन्वर्जन खंड का उद्घाटन करेंगे और मालगाड़ी को भी रवाना करेंगे।
₹24,000 करोड़ की परियोजनाएं दाहोद को समर्पित
दाहोद में प्रधानमंत्री रेल परियोजनाओं समेत कुल ₹24,000 करोड़ की विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इसमें गुजरात सरकार की स्वास्थ्य, परिवहन, जलापूर्ति और शहरी विकास योजनाएं भी शामिल हैं।
भुज में ₹53,400 करोड़ की परियोजनाएं
पीएम मोदी 26 मई की शाम को भुज पहुंचेंगे। वहां वह ऊर्जा, सड़क, जल और बंदरगाह से जुड़े कुल ₹53,400 करोड़ के परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इनमें खावड़ा नवीकरणीय ऊर्जा पार्क के लिए ट्रांसमिशन नेटवर्क, तापी में अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल थर्मल प्लांट और कांडला पोर्ट की योजनाएं प्रमुख हैं।
गुजरात अर्बन डेवलपमेंट स्टोरी के 20 साल
27 मई को प्रधानमंत्री गांधीनगर में ‘गुजरात अर्बन ग्रोथ स्टोरी’ की 20वीं वर्षगांठ पर आयोजित समारोह में भाग लेंगे। 2005 में तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए इस शहरी विकास अभियान को 20 साल पूरे होने पर ‘अर्बन डेवलपमेंट ईयर 2025’ की शुरुआत की जाएगी।
इस अवसर पर पीएम मोदी शहरी विकास, स्वास्थ्य, जलापूर्ति व स्वच्छ हवा कार्यक्रमों से संबंधित परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। वे प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत 22,000 से अधिक घरों को भी समर्पित करेंगे। साथ ही, शहरी निकायों को ₹3,300 करोड़ की राशि ‘स्वर्णिम जयंती मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना’ के अंतर्गत वितरित की जाएगी।
Comments are closed.