पीएम मोदी ने किया ग्लोबल साउथ सेंटर ऑफ एक्सिलेंस का उद्घाटन

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 17नवंबर। भारत की मेजबानी में ग्लोबल साउथ समिट का आयोजन की शुरुआत हो चुकी है. पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार 17 नवंबर को इस समिट का उद्घाटन कर दिया है. G-20 की मेजबानी के बाद भारत की कूटनीति में यह सम्मेलन काफी अहम भूमिका निभाएगा.

भारत ने जी-20 समिट के अलावा ब्रिक्स में भी ग्लोबल साउथ के देशों के लिए लगातार अपनी आवाज उठाई है. यह समिट वर्चुअल मोड में हो रहा है. इसमिट में ग्लोबल साउथ वैश्विक चुनौतियों पर चर्चा की जाएगी.

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजराइल हमास युद्ध में नागरिकों की मौत की निंदा की है और कहा है कि संयम बरता जाना चाहिए. पीएम मोदी शुक्रवार को वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ के दूसरे समिट के उद्घाटन में बोल रहे थे. पीएम मोदी ने पश्चिम एशिया क्षेत्र में नई चुनौतियों के बारे में बात की।

Comments are closed.